बलिया : घाघरा के छाड़न में उतराया मिला अधेड़ का शव
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कीर्तृपुर गांव स्थित सरयू नदी के छाड़न में सोमवार की सुबह हरि बिंद (50) का शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कीर्तृपुर गांव निवासी हरि बिंद शनिवार को घर से खेत में काम करने गये थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह खेतों में गये लोगों ने नदी के छाड़न में हरि का उतराया शव देख शोर मचाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अनुमान है कि शनिवार को आई तेज आंधी पानी के दौरान हरि फिसलकर छाडन में चले गये होंगे तथा डूबने से मौत हो गई होगी। हरि बिंद के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments