बलिया के LIC अभिकर्ता प्रियंवद दुबे ने लगाई ऊंची छलांग, मिली यह उपलब्धि
बलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया शाखा के वरिष्ठ अभिकर्ता एवं मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रियंवद दुबे ने लगातार तीसरे वर्ष एमडीआरटी (MDRT) की अहर्ता हासिल कर बीमा के क्षेत्र में इंटरनेशनल मेंबरशिप प्राप्त किया है। इनके इस सफलता पर भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया शाखा के प्रबंधक हरीश कुमार, विकास अधिकारी सीबी राय, प्रशासनिक अधिकारी रामविलास जी, सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय सुरेंद्र यादव एवं प्रदीप पाण्डेय समेत कई लोगों ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि इस कोरोना काल में भी श्री दुबे ने कठिन परिश्रम कर लोगों का विश्वास बीमा के प्रति और मजबूत किया। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा। प्रियंवद दुबे को एलआईसी (LIC) परिवार के अनूप श्रीवास्तव अजीत सिंह, शहाबुदीन, अमित ओझा, राजू यादव, राजाराम गोस्वामी, अजीत पाठक, रणजीत सिंह, रेनू देवी व अंजनी पाठक इत्यादि ने बधाई दी है।
Comments