बलिया BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र
On
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।
हनुमानगंज के बीईओ ओमप्रकाश दुबे को मनियर तथा दुबहर (बेरूआरबारी, नगर क्षेत्र व मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार) के BEO मोतीचंद चौरसिया को चिलकहर का चार्ज मिला है। वही, मनियर के BEO धर्मेंद्र कुमार को हनुमानगंज (नगर क्षेत्र व मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया है। बेलहरी के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को सोहांव व (गड़वार का अतिरिक्त प्रभार) मिला है। बैरिया व (मुरली छपरा का अतिरिक्त प्रभार) के BEO
हेमंत कुमार मिश्रा को रसड़ा, रेवती के खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय को मुरली छपरा व (बैरिया का अतिरिक्त प्रभार) का चार्ज मिला है। नवानगर व (पंदह का अतिरिक्त प्रभार) सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को सीयर, जिला मुख्यालय से संबंध प्रभात कुमार श्रीवास्तव को नवानगर व (पंदह का अतिरिक्त प्रभार), चिलकहर के खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव को बांसडीह व (बेरूरबारी का अतिरिक्त प्रभार), सीयर के खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को नगरा, नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा को बेलहरी व (रेवती का अतिरिक्त प्रभार) तथा सोहांव व (गड़वार का अतिरिक्त प्रभार) के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को दुबहड़ का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 3 दिन के अंदर अपना कार्यभार हस्तगत करना सुनिश्चित करें।
देखें आदेश
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments