बलिया : स्टाफ नर्स ने सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक को दी धमकी, सहमा Health Department

बलिया : स्टाफ नर्स ने सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक को दी धमकी, सहमा Health Department


बलिया। सीएमओ के आदेश पर पूर्व में संविदा पर तैनात एक स्टाफ नर्स की आख्या देना सीएचसी सीयर के अधीक्षक को भारी पड़ गया, जब उक्त स्टाफ नर्स द्वारा फोन पर उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भला बुरा कहा गया। सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक को बर्बाद करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। अधीक्षक ने रविवार को उभांव थाने में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने तहरीर में आरोप लगाया है कि पूर्व में संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स राधा कृष्ण राय पुत्री स्व. विजय बहादुर (ग्राम: सुरकुआं  मेंहदुपार, पोस्ट-कुरंगा बिशुनपुरा, थाना दोहरीघाट, मऊ) को 17 फरवरी 2018 को तत्कालीन सीएओ द्वारा अधिसंख्य होने व अग्रिम आदेश तक उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति दर्ज न कराने व कार्य न लेने का आदेश दिया गया था। उक्त के अनुपालन में तत्कालीन सीएचसी सीयर अधीक्षक द्वारा  12 जुलाई 2018 द्वारा उपस्थिति दर्ज न करने एवं कार्य न करने का आदेश प्राप्त कराया गया। बाद में स्टाफ नर्स द्वारा 26 नवम्बर 2019 को मुख्यमंत्री जनता दरबार में इस सम्बन्ध में एक प्रत्यावेदन दिया गया, जिस पर सीएमओ बलिया से आख्या मांगी  गई। आदेश के अनुपालन में अधीक्षक सीएचसी सीयर द्वारा 19 जनवरी 2021 को सम्पूर्ण आख्या सीएमओ को प्रेषित कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्टाफ नर्स को इस बावत जानकारी दी गई। आरोप है कि अधीक्षक द्वारा सीएमओ को दी गई सम्पूर्ण आख्या से भड़की स्टाफ नर्स द्वारा 22 जनवरी की देर रात मोबाइल नम्बर 9151756846 से फोन कर भला बुरा कहते हुए उन्हे नौकरी से हटाने की धमकी दी गई। यही नही उक्त स्टाफ नर्स द्वारा 24 जनवरी को सीएचसी अधीक्षक को मारने पीटने की बात कहते हुए जान से मरवाने तक की धमकी दी गई।

Post Comments

Comments

Latest News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर