बलिया : एक मार्च से नये कलेवर में खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, ऐसे होगा बच्चों का स्वागत
On
बलिया। एक मार्च से खुल रहे परिषदीय स्कूलों में भव्य तैयारी चल रही है। कोरोना की वजह से लंबे समय तक स्कूल से दूर रहे बच्चों का स्वागत रंग-बिरंगे गुब्बारों व फूलों से किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने इस दिशा में निर्देश जारी किये है।
बीएसए ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन पठन-पाठन जुटे रहे नौनिहाल, खुशनुमा माहौल में स्कूल जाने के प्रति उत्सुक हों, ऐसा हर सम्भव प्रयास यहां पहले से ही चल रहा है। इसके लिए कई कदम उठाये गये है।
कायाकल्प योजना के तहत आकर्षक ढंग से सजे स्कूलों में बच्चों के लिये शुद्ध पेयजल तथा स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल के मुख्य द्वार तथा कक्षाओं को गुब्बारों तथा रंग बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा।
बीएसए ने बताया कि शिक्षकों को स्कूल का माहौल उत्सवी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये है। साथ ही स्कूल खुलने को लेकर जारी कोविड गाइडलाइन पर भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। बच्चें स्कूल में मास्क पहन कर आयेंगे। इसके अलावा अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जायेगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments