कटहल नाला की पानी से परेशान बलिया के किसानों का बड़ा ऐलान
On
दुबहड़, बलिया। कटहल नाले के पानी से अपने उपजाऊ खेतों को बचाने के लिए दुबहर क्षेत्र के दर्जनों गांव के गंगातीरी किसानों ने नगवां स्थित चित्रसेन बाबा के मंदिर पर बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर को क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पर जाएंगे, जहां अपनी समस्या समाधान की मांग करेंगे।
प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि कटहल नाला के जरिये शहर से गंदा पानी जमुआ होते हुए मोहन छपरा, बंधुचक, नगवा, जनाड़ी, पांडेयपुर, भेलसर आदि गांवों के सामने दियारे की हमारी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन कृषि योग्य नहीं रह पाई है। इससे प्रत्येक वर्ष हम लोगों को काफी नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हमें अपनी कृषि योग्य भूमि बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
बैठक में मुख्य रूप से नगवां के प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, प्रधान धर्मेंद्र यादव, केके पाठक, बृजेश यादव, प्रधान मनीष पांडे, मनोज ठाकुर, प्रधान विनोद पासवान, प्रधान प्रतिनिधि लक्की सिंह, अंबिका पांडे, अखिलेश पांडे, विनोद पाठक, प्रधान छोटेलाल राम, राजेश पाठक, पूर्व प्रधान संजय गिरी, शशिकांत ओझा, सुनील पांडे, निर्मल पांडे, दीपक पांडे, विजय पाठक, शिवशंभू पाठक, जीउत वर्मा आदि रहे। अध्यक्षता किसान विष्णुदेव पांडे ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments