बलिया : मां को मिला चोरी गया बेटा, सामने आया चौंकाने वाला सच ; बाप समेत चार गिरफ्तार

बलिया : मां को मिला चोरी गया बेटा, सामने आया चौंकाने वाला सच ; बाप समेत चार गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक केे कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में फेफना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न सिर्फ बच्चा खरीद फरोक्त करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया, बल्कि 15 दिन का नवजात शिशु और 1,23,900/ रुपया भी बरामद कर लिया। 
शुक्रवार को हल्दी थाना क्षेत्र के रूदलपुर गायघाट निवासी गुड़िया पत्नी संतोष राम ने मुकदमा दर्ज कराया कि 22 अप्रैल को नोनिया देवी पत्नी गोरख (निवासी : पिठाइच, बांसडीह), मेरा पति संतोष राम पुत्र रामविलास, डा. लालबहादुर पुत्र राजनाथ सिंह (हुसेनाबाद, बांसडीह) ने मेरे 15 दिन के बच्चे को 1,45,000/-रुपयेे में जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव (निवासी : सिंहपुर थाना फेफना) को बेच दिया है। धारा 363, 368, 370 भादवि पंजीकृत कर पुलिस विवेचना शुरू कर दी। उप निरीक्षक रामगोपाल त्यागी मय हमराही फोर्स ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एसआर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मकान (कपूरी) से नवजात शिशु के साथ सन्तोष राम पुत्र रामविलास राम (रुदलपुर गायघाट, थाना हल्दी), लाल बहादुर सिंह पुत्र राजनाथ सिंह (हुसैनावाद, बांसडीह), जीवेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामलाल यादव (रौसिंगपुर थाना फेफना) व नोनिया देवी पत्नी गोरख लाल (पिठाईच थाना बांसडीह) बलिया को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 1,23,900/-रुपया भी बरामद किया गया। ये सभी नवजात शिशु के बेचने के सम्बन्ध में पैसे के लेन देन को लेकर इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय करने के साथ ही नवजात शिशु को उसकी मां (मुकदमा वादिनी) को सुपुर्द कर दिया। फेफना पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश मां ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दी।

Post Comments

Comments

Latest News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर