बलिया : महिला ने तहसीलदार और एसएचओ से मांगा न्याय
On
बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के मिश्र के मठिया निवासी देवांती यादव पत्नी दीपक यादव ने तहसीलदार व बैरिया एसएचओ को शिकायती पत्र देकर अपने भवन निर्माण कार्य में कुछ लोगों द्वारा अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है।महिला द्वारा इस प्रकरण में तहसीलदार द्वारा मामले की जांच कर निर्माण कार्य करवाने की गुहार लगाया गया है।
बैरिया तहसील अंतर्गत देवांती यादव ने सन् 2018 में एक आवासीय भूमि खरीदा था और उस भूमि पर तब से काबिज भी है। उक्त भूमि विक्रेता ने तब लिखित पंचनामा द्वारा महिला को भूमि पर काबिज होने का अधिकार दिया था। अब जब प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत उस भूमि पर पक्का मकान बनाने की महिला ने कवायद की तो विपक्षी आपत्ति जताते हुए अर्धनिर्मित पिलर व दीवार को तोड़ दिए। महिला देवांती ने इस सम्बंध में शिकायती पत्र देकर बैरिया तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments