बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से टेलीकॉम इंजीनियर की मौत, मचा कोहराम
On
बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया पर कार्यरत सीनियर टेलीकॉम इंजीनियर (रेलवे) विवेक श्रीवास्तव की मौत गुरुवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी। उनकी मौत से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि सहकर्मियों में भी शोक की लहर है।
शहर के टाउन हॉल रोड कासिम बाजार निवासी विवेक श्रीवास्तव (42) पुत्र बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (टेलीकॉम) के पद तैनात थे। इंजीनियर गुरुवार की रात करीब नौ बजे स्टेशन से पूरब रनिंग रुम के पास छपरा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही एसओ जीआरपी मारकण्डेय यादव व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के साथ ही विभागीय अधिकारी-कर्मचारी जीआरपी थाने पहुंच गये। शुक्रवार को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उनकी मौत से पत्नी रागिनी बदहवाश पड़ी है। स्टेशन मास्टर मनोज तिवारी व स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments