बलिया में खूब लहलहा रही अवैध पैथोलॉजी, एक्स-रे, झोलाछाप व नर्सिग होम की खेती, लेकिन...
On
बैरिया, बलिया। मानव जीवन कितना मूल्यवान है, यह सभी जानते है। फिर भी बैरिया तहसील क्षेत्र में छोटे-छोटे स्थानों पर बिना मान्यता के पैथालाजी एवं एक्सरे सेंटर संचालित है। यही नहीं, तमाम झोलाछाप व नर्सिग होम खुलेआम मरीजों को गुमराह करके उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बैरिया, रानीगंज आदि बाजारों में स्वास्थ्य संसाधनों का टोटा है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व संसाधनों की कमी से झोलाछाप व अपंजीकृत नर्सिंग होम मरीजों को गुमराह कर इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं। मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक, पैथालाजी व एक्सरे सेटरों की क्षेत्र में भरमार है। सरकारी अस्पतालों के पास व बाजारों में मुख्य सड़कों के सामने एवं अन्य स्थानों पर बिना पंजीकरण के क्लीनिक, पैथालाजी व एक्सरे सेंटर संचालित हो रहे हैं। बाजारों में बेरोकटोक झोलाछाप की क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही है, जो मरीजों की सेहत से खिलवाड़ है। क्षेत्र में खुले अधिकतर पंजीकृत व अपंजीकृत एक्सरे जांच की रिपोर्ट सही नहीं आती है। ज्यादातर रिपोर्ट को चिकित्सक खारीज ही कर देते हैं। वहीं लोगों द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों से इस बाबत शिकायत भी की जाती है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डा एनके सिंह का कहना है कि बिना मान्यता के क्लीनिक व जांच सेंटर चालाना अपराध है। विभाग समय-समय पर इनके विरुद्ध कार्रवाई करता है। जल्द ही टीम लगाकर ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments