बलिया : पांच से अधिक लोग एक साथ न करे चुनाव प्रचार, वरना...
On
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं से अपील किया है कि निर्भय होकर मतदान करें। उन्हें कोई कठिनाई नहीं आएगी। उप जिलाधिकारी विकासखंड मुरली छपरा ब्लाक परिसर में मंगलवार को प्रत्याशियो के नामांकन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पांच लोगों को समाजिक दूरी के साथ एक साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति है। पांच से ज्यादा लोग होने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि एक तरफ कोविड-19 का गाइडलाइन तो दूसरी तरफ जिले में 144 धारा लागू है। ऐसे में पांच से अधिक व्यक्ति गांव या क्षेत्र में घूम कर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि बंद कमरे में 50 लोग व खुले में 100 लोगों को सभा करने की अनुमति है। इसके लिए अनुमति लेना होगा।इसके अलावा कोई बिना अनुमति सभा करता है तो कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन लगातार क्षेत्र में अवैध शराब व मतदाताओं को डराने धमकाने वालों को खोज रहा है।गांव में कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए निगरानी समितियां लगाई गई हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। किसी को भी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने की कोई छूट नहीं दी जा सकती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि निर्भय होकर मतदान करें और पांच वर्ष के लिए अपने अपने गांव व क्षेत्र के लिए भाग्य विधाता का चयन करें।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments