अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
On
UP News : रामपुर की पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) की मुश्किलें बढ़ रही हैं। रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में गैर जमानती वारंट खारिज कराने पहुंचीं जयाप्रदा को झटका लगा है। जयाप्रदा के अधिवक्ता की ओर से गैर जमानती वारंट निरस्त करने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया। यही नहीं, कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ छठवीं बार गैर जमानती वारंट जारी किया है। जयाप्रदा के खिलाफ दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इनमें से एक कोतवाली स्वार और दूसरा थाना केमरी में आचार संहिता उल्लंघन का है।
बता दें कि 2019 में जयाप्रदा पर अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। सुनवाई के लिए बार-बार समन जारी होने के बावजूद जयाप्रदा पेश नहीं हो रही थीं। गैर हाजिर रहने पर स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। जयाप्रदा के वकील ने अदालत से जयाप्रदा की एनबीडब्ल्यू वारंट खारिज करने की गुहार लगाई। सुनवाई के बाद अदालत ने अपील को नामंजूर कर दिया। अदालत ने कहा कि जारी एनबीडब्ल्यू वारंट बरकरार रहेगा। अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। इस बार कोर्ट ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक को भी लिखा है कि वह इस गैर जमानती वारंट को तामील कराकर जयाप्रदा को कोर्ट में पेश करें।जयाप्रदा के मामले की सुनवाई में 19 दिसम्बर को कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद आज फिर बहस हुई।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments