पूर्वोत्तर रेलवे के इस स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम चालू, मिलेगा यह लाभ

पूर्वोत्तर रेलवे के इस स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम चालू, मिलेगा यह लाभ


वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर कोरोना काल में यात्री सुख-सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों को  प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज & वैगन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में  आपदा को अवसर में बदलते हुए वाराणसी मंडल के छपरा रेलवे स्टेशन पर मंडल का दूसरा क्विक वाटरिंग सिस्टम को मंगलवार को चालू कर दिया गया। इस कार्य के अंतर्गत 4 हाईड्रेन्ट लाइन्स, स्काडा बेस्ड पंप हाउस, मोबाइल बेस्ड आपरेशन एंड फीडबैक मोनिटरिंग सिस्टम का कार्य पूर्ण कराया गया है। सम्पूर्ण कार्य lockdown पीरियड का उचित प्रयोग करते हुए किया गया है।


ज्ञातव्य हो कि क्विक वाटरिंग सिस्टम तकनीकी से अल्प समय में ही ट्रेनों में वाटर रिफलिंग का कार्य सम्पन्न हो जाता है। इस सिस्टम के उपयोग से 24 कोच की एक सामान्य गाड़ी में पानी भरने में मात्र 10 मिनट ही लगते हैं, जिसका लाभ लम्बी दूरी की कम ठहराव वाली गाड़ियों के यात्रियों को निश्चित रूप से मिलेगा। वहीं इस क्विक वाटरिंग सिस्टम से जल संचयन भी होगा और जल प्रदूषण पर भी नियंत्रण स्थापित हो सकेगा। इस सिस्टम के लग जाने से छपरा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों समेत यहां से ओरिजनेट होने वाली गाड़ियों के यात्रियों को पानी की उपलब्धता निरन्तर मिलेगी। इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भी क्विक वाटरिंग सिस्टम विगत वर्ष से कार्यरत है और वहाँ से गुजरने वाली गाड़ियों के यात्रियों को लाभान्वित कर रहा है। क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाने का पूरा श्रेय मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व व प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर के सहयोग तथा कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा हरिशंकर की सतत निगरानी को जाता है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर