कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लालू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मऊ। मऊ एसओजी/स्वाट एवं थाना सरायलखंसी, चिरैयाकोट तथा मुहम्मदाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को तड़के करीब 03:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (63ए) अपराधी व एक लाख रुपये के इनामियां लालू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र रामवचन यादव (निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी मऊ) को ढेर कर दिया। इस दौरान एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस को यह सफलता सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भंवरेपुर के पास हुई मुठभेड़ में मिली।
लालू उर्फ विनोद यादव मऊ के सरायलखंसी क्षेत्र अंर्तगत आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की हत्या, जौनपुर में ज्वेलरी शाप में हुई लगभग 02 करोड़ की डकैती, भदोही में बैंक के कैश वैन में लगे स्क्योरिटी गार्ड को गोली मारकर लगभग 25 लाख की लूट, मिर्जापुर व वाराणसी में सराफा व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूट इत्यादि मामलों में वांछित चल रहा था। एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित इस अपराधी के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं में कुल 82 अभियोग पंजीकृत हैं।
Comments