रेलवे ने संशोधित की इन ट्रेनों की समय-सारिणी, असुविधा से बचने को करें यह काम

रेलवे ने संशोधित की इन ट्रेनों की समय-सारिणी, असुविधा से बचने को करें यह काम


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारणी के अनुसार संशोधन किया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन संशोधित समयानुसार किया जा रहा है। यात्री असुविधा से बचने हेतु वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-संशोधित समय-सारणी के अनुसार 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 06.40 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 07.38 बजे, बेल्थरा रोड से 08.28 बजे, मऊ जं. 09.15 बजे, मोहम्मदाबाद से 09.33 बजे, आजमगढ़ से 10.02 बजे, सरायमीर से 10.44 बजे, खोरासन रोड से 11.07 बजे, शाहगंज से 12.10 बजे, जौनपुर से 13.03 बजे, जफराबाद से 13.19 बजे, मड़ियाहू से 13.47 बजे, जंघई से 14.33 बजे, फूलपुर से 14.56 बजे, प्रयागराज जं. 16.40 बजे, सतना 20.35 बजे, जबलपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.45 बजे भुसावल से 07.40 बजे, नासिक रोड 11.05 बजे, कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.10 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.05 बजे पहुॅच रही है। 

वापसी यात्रा में 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 02 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर थाणे से 11.15 बजे, कल्याण से 11.40 बजे, नासिक रोड से 14.30 बजे, भुसावल से 17.40 बजे, इटारसी से 22.10 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे सतना से 04.10 बजे, प्रयागराज जं. से 08.35 बजे, फूलपुर से 10.43 बजे, जंघई जं. से 11.43 बजे, मड़ियाहू से 12.40 बजे, जफराबाद से 13.16 बजे, जौनपुर से 13.33 बजे, शाहगंज से 14.55 बजे, खोरासन रोड से 15.18 बजे, सरायमीर से 15.31 बजे, आजमगढ़ से 16.00 बजे, मोहम्मदाबाद से 16.17 बजे, मऊ जं. 17.00 बजे, बेल्थरा रोड से 17.35 बजे तथा देवरिया सदर से 18.22 बजे छूटकर गोरखपुर 20.35 बजे पहुॅच रही है। इस गाड़ी में रेक संरचना पूर्ववत है।

संशोधित समय-सारणी के अनुसार 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को छपरा से 05.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06.45 बजे, भटनी से 08.00 बजे, बेल्थरा रोड से 08.28 बजे, मऊ जं. 09.20 बजे, मोहम्मदाबाद से 09.41 बजे, आजमगढ़ से 10.10 बजे, सरायमीर से 10.53 बजे, खोरासन रोड से 11.12 बजे, शाहगंज से 12.10 बजे, जौनपुर से 13.03 बजे, जफराबाद से 13.18 बजे, मड़ियाहू से 13.45 बजे, जंघई से 14.28 बजे, फूलपुर से 14.56 बजे, प्रयागराज जं. 16.40 बजे, सतना 20.35 बजे, जबलपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.45 बजे, भुसावल से 07.40 बजे, नासिक रोड 11.05 बजे कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.10 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.05 बजे पहुॅच रही है। 

वापसी यात्रा में 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर थाणे से 11.15 बजे, कल्याण से 11.40 बजे, नासिक रोड से 14.30 बजे, भुसावल से 17.40 बजे, इटारसी से 22.10 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, सतना से 04.10 बजे, प्रयागराज जं. से 08.35 बजे, फूलपुर से 10.43 बजे, जंघई जं. से 11.40 बजे, मड़ियाहू से 12.40 बजे, जफराबाद से 13.17 बजे, जौनपुर से 13.33 बजे, शाहगंज से 14.55 बजे, खोरासन रोड से 15.18 बजे, सरायमीर से 15.31 बजे, आजमगढ़ से 16.05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16.28 बजे, मऊ जं. 17.06 बजे, बेल्थरा रोड से 17.39 बजे, भटनी से 19.02 बजे, मैरवा से 19.40 बजे तथा सीवान से 20.10 बजे छूटकर छपरा 21.05 बजे पहुॅच रही है। इस गाड़ी में रेक संरचना पूर्ववत है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर