Ballia News : मरने के बाद काम आया युवक के हाथ पर बना टैटू
हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में बुधवार को चैन छपरा रेपुरा गंगा घाट के बीच मिले अज्ञात शव की शिनाख्त अरुण पांडेय पुत्र छोटेलाल पांडेय (निवासी : रसूलपुर, कोतवाली रसड़ा, बलिया) के रूप में हुई है। मीडिया में खबर फ्लैश होने के बाद मृतक के भाई संजय पांडेय ने हल्दी थाने पर पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त किया।
मृतक के फोटो, कपड़े, हाथ पर बने टैटू व मर्चरी में रखे शव को देख कर भाई रो पड़ा। भाई संजय पांडेय के कथना अनुसार अरुण पांडेय 27 जुलाई को अपने घर से लापता हो गये थे। काफी खोज बीन के बाद 04 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट रसड़ा कोतवाली में दर्ज कराया गया था, तब तक शव मिलने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण पांडेय कुछ मानसिक बीमार थे। उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? परिजन भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे है।
एके भारद्वाज
Comments