बलिया : न पत्नी की चिन्ता न पुत्र का मोह, ससुराल से लौटते ही उठाया खौफनाक कदम
Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ शिबू (32) मंगलवार को अपने ससुराल खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा से बुधवार की सुबह अपने घर लौटा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के समय मृतक की पत्नी मायके में थी, जिसको सूचना परिजनों द्वारा दे दी गई।
भाई की माने तो आशीष मंगलवार को अपने ससुराल गया हुआ था, वहां से आने के बाद घटना को अंजाम दिया। बताया कि उसकी शादी दो साल पहले खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी कुसुम देवी के साथ हुई थी। जिससे एक छह माह का पुत्र है। बताया कि ससुराल में ही डिलेवरी हुई थी। मृतक गुदरी बाजार में चीनी के गले की दुकान चलाता था। मृतक तीन भाई और पांच बहन था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना आखिर क्यों हुई इसका पता नहीं चल पाया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments