बलिया की सड़कों पर दुर्घटना प्वाइंट बनीं गिट्टी-बालू की दुकानें
बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़को की पटरियों पर सैकड़ों की संख्या में अवैध बालू सीमेंट गिट्टी की दुकानें बीच सड़क तक पसरी राहगीरों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना की सबब बनी हुई है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जबकि यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
बता दे कि बिहार मांझीघाट से लेकर हल्दी तक सुरेमनपुर से लेकर बैरिया तक लालगंज से लेकर जयप्रकाश नगर तक हर जगह गिट्टी बालू की दुकान है। सड़क की पटरी पर पहले खुली थी, जो फैलते फैलते सड़कों के पिच तक पहुंच गई है। चाहे वह एनएच 31 हो या लालगंज सिकंदरपुर मार्ग या ग्रामीण सड़क और जगह सड़क के पिच तक दुकान है। अगर कोई आदमी विरोध करता है तो दुकानदार पर हावी हो जाते हैं, जिसके चलते लोग विरोध नहीं कर पाते हैं कुछ जगहों पर तो इस तरह की दुकानदारी को लेकर आम लोगों को सीमेंट गिट्टी के दुकानदारों के बीच मारपीट की मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान कई बार अपेक्षित किया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई एनएच 31 पर मांझी घाट, टोला शिवनराय, मठ योगेंद्र गिरी, बैरिया, देवराज ब्रह्म मोड़, चिरैया मोड़, बीबी टोला, सुरेमनपुर, मधुबनी, रामगढ़, मझौवा, हल्दी में सड़क के पिच तक दर्जनों दुकाने फैली हुई है और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।
आये दिन इसके चलते सड़क दुर्घटना हो रही है बावजूद इसके इन दुकानों के सड़क के पिच पर फैले गिट्टी बालू को समेटने की कार्यवाई नही हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए जनहित में तत्काल प्रभावी कार्यवाई करने की मांग की है। ताकि पिच सड़क तक फैली गिट्टी बालू की दुकानें सड़क के पिच से हट सकें।
बोले अफसर
उपजिलाधिकारी बैरिया सुनिल कुमार ने बताया कि, सड़क तक फैले गिट्टी बालू के दुकानों से आवागमन में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। मामला मेरे संज्ञान में है। उसे मुक्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : शिवदयाल पांडेय मनन
Comments