बलिया की सड़कों पर दुर्घटना प्वाइंट बनीं गिट्टी-बालू की दुकानें

बलिया की सड़कों पर दुर्घटना प्वाइंट बनीं गिट्टी-बालू की दुकानें

बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य  सड़को  की पटरियों पर सैकड़ों की संख्या में अवैध बालू सीमेंट गिट्टी की दुकानें बीच सड़क तक पसरी राहगीरों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना की सबब बनी हुई है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जबकि यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। 


बता दे कि बिहार मांझीघाट से लेकर हल्दी तक सुरेमनपुर से लेकर बैरिया तक लालगंज से लेकर जयप्रकाश नगर तक हर जगह गिट्टी बालू की दुकान है। सड़क की पटरी पर पहले खुली थी, जो फैलते फैलते सड़कों के पिच तक पहुंच गई है। चाहे वह एनएच 31 हो या लालगंज सिकंदरपुर मार्ग या ग्रामीण सड़क और जगह सड़क के पिच तक दुकान है। अगर कोई आदमी विरोध करता है तो दुकानदार पर हावी हो जाते हैं, जिसके चलते लोग विरोध नहीं कर पाते हैं कुछ जगहों पर तो इस तरह की दुकानदारी को लेकर आम लोगों को सीमेंट गिट्टी के दुकानदारों के बीच मारपीट की मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान कई बार अपेक्षित किया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई एनएच 31 पर मांझी घाट, टोला शिवनराय, मठ योगेंद्र गिरी, बैरिया, देवराज ब्रह्म मोड़, चिरैया मोड़, बीबी टोला, सुरेमनपुर, मधुबनी, रामगढ़, मझौवा, हल्दी में सड़क के पिच तक दर्जनों दुकाने फैली हुई है और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़े डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी

आये दिन इसके चलते सड़क दुर्घटना हो रही है बावजूद इसके इन दुकानों के सड़क के पिच पर फैले गिट्टी बालू को समेटने की कार्यवाई नही हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए जनहित में तत्काल प्रभावी कार्यवाई करने की मांग की है। ताकि पिच सड़क तक फैली गिट्टी बालू की दुकानें सड़क के पिच से हट सकें।

यह भी पढ़े योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार

बोले अफसर

उपजिलाधिकारी बैरिया सुनिल कुमार ने बताया कि, सड़क तक फैले गिट्टी बालू के दुकानों से आवागमन में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। मामला मेरे संज्ञान में है। उसे मुक्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर