दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का शुरू हो रहा संचालन, बलिया-गाजीपुर को मिलेगा सीधा लाभ
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
03125 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्धमान से 00.06 बजे, दुर्गापुर से 00.58 बजे, आसनसोल से 01.36 बजे, धनबाद से 02.55 बजे, गया से 06.00 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 09.00 बजे तथा वाराणसी से 10.30 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 12.25 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 02.35 बजे, गया से 04.50 बजे, धनबाद से 08.45 बजे, आसनसोल से 09.59 बजे, दुर्गापुर से 10.27 बजे तथा बर्धमान से 11.23 बजे छूटकर कोलकाता 13.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।
03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुर से 22.13 बजे, आसनसोल से 22.49 बजे, मधुपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.24 बजे, झाझा से 01.50 बजे, कियूल से 02.35 बजे, हाथीदह से 03.02 बजे, बख्तियारपुर से 03.52 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.37 बजे, छपरा से 07.45 बजे तथा बलिया से 08.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 10.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 दिसम्बर,2020 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 16.50 बजे, दिघवारा से 17.43 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.57 बजे, हाथीदह से 21.36 बजे, कियूल से 22.15 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.17 बजे, मधुपुर से 00.44 बजे, आसनसोल से 02.01 बजे तथा दुर्गापुर से 02.31 बजे छूटकर कोलकाता 05.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments