बलिया BSA ऐसे संवारेंगे अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों की तस्वीर, देख लेें समय-सारिणी
On
बलिया। कोरोना काल में बेपटरी होती बुनियादी शिक्षा धीरे-धीरे पटरी पर रन करने लगी है। WhatsApp ग्रुप, दीक्षा एप, दूरदर्शन व रेडियो के जरिये बच्चों को शिक्षा देने में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग मोहल्ला पाठशाला शुरू किया है, जिसको न सिर्फ बच्चें, बल्कि अभिभावक भी पसंद कर रहे है। इस बीच, बलिया BSA शिव नारायण सिंह ने अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों के लिए कुछ 'खास' योजना तैयार किया है। इसके तहत अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित होगी। BSA ने बताया कि कार्यशाला में अंग्रेजी भाषा के विकास के प्रति चेतना जागृत करते हुए विद्यालय का विकास कर अंग्रेजी भाषा शिक्षण व अन्य विषय को अंग्रेजी माध्यम में किस प्रकार पढ़ाया जा रहा है ? इस पर बात होगी। कुछ अच्छा कर रहे शिक्षक अन्य शिक्षकों को भी संदेश देंगे कि कैसे और बेहतर किया जा सकता है। इन बिंदुओं पर आधारित इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी भी शिक्षकों को संदेश देंगे।
8 जनवरी से शुरू हो रही कार्यशाला
बीएसए शिवनारायण सिंह ने बताया कि रसड़ा, चिलकहर, नवानगर, सियरा, पंदह व नगरा शिक्षा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की कार्यशाला 8 जनवरी 2021 को सुबह 10:00 बजे से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में होगी। इसी तरह सोहांव, हनुमानगंज, बेरूआरबारी, दुबहर, बांसडीह व रेवती के शिक्षकों की कार्यशाला 9 जनवरी तथा मुरली छपरा, बेलहरी, बैरिया, नगर क्षेत्र, मनियर व गड़वार के शिक्षकों की कार्यशाला 11 जनवरी को बीएसए कार्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments