बलिया : 20 मार्च तक अंतिम मौका
On
बलिया। वित्तीय वर्ष-2020-2021 में अल्पसंख्यक समुदाय के राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सस्पेक्टेड डाटा के सम्बंध में अभिलेख प्राप्त कराने के लिए 20 मार्च तक अंतिम मौका दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि पूर्वदशम (कक्षा 09 व 10) में 596, दशमोत्तर (कक्षा 11-12) में 721 तथा डिग्री व अन्य में 2529 सस्पेक्टेड डाटा लागिन पर प्राप्त हुआ है। सभी शिक्षण संस्थाओं और छात्र/ छात्राओं को प्रमाणित अभिलेख 10 मार्च तक कार्यालय में प्राप्त कराने को कहा गया था, लेकिन अब तक जिले के 71 डिग्री व अन्य संस्थाओं ने 868 छात्र-छात्राओं के, दशमोत्तर के 47 एवं पूर्वदशम में दो शिक्षण संस्थाओं के 7 छात्रों के सस्पेक्ट डाटा का अभिलेख प्राप्त कराया है, जो बहुत ही कम है। सभी शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि छात्रों का सस्पेक्ट डाटा के सम्बन्ध में अभिलेख 20 मार्च को सुबह 11 बजे तक प्रत्येक दशा में विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। अन्यथा सस्पेक्ट डाटा को 22 मार्च को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments