JNCU बलिया : डॉ. निशा राघव ने जारी किया धन्यवाद पत्र
13 मार्च 2021 को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का द्वितीय दीक्षांत समारोह पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। 311 छात्र-छात्राओं ने दीक्षा लीव उपाधि प्राप्त की। 32 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जिसमें 21 छात्राएं तथा 11 छात्र हैं। दीक्षांत समारोह कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शंभुनाथ श्रीवास्तव (पूर्व मुख्य लोकायुक्त छत्तीसगढ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मेरे जीवनकाल में यह चौथा दीक्षांत समारोह (दो महाविद्यालय के प्रथम 2003, द्वितीय 2006, दो विश्वविद्यालय के प्रथम 2019 व द्वितीय 2021 कुलाधिपति महोदया की उपस्थिति में), जिसका मैंने संचालन किया। मुझ पर विश्वास करने के लिए पूर्व संस्थापक कुलपति प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह (प्रथम दीक्षांत समारोह 12.12.2019) तथा वर्तमान कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय जी का हार्दिक आभार। दीक्षांत समारोह के आयोजन में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, विशेष रूप से विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी सहयोगी (जिनके बिना कोई कार्य सम्भव नहीं) तथा वालंटियर छात्र-छात्राओं का, जिन्होंने एक बार कहने पर दौड़ कर कार्य किया व अपने अध्यापको का मान बढ़ाया। कुछ नाम मैं यहां अवश्य लिखना चाहूंगी, अतुल सिंह, अविनाश दुबे, किशन, आकाश, चंद्रमा, सुरेन्द्र, राकेश, सिंटू व सभी गाई। इसके साथ विश्वविद्यालय के सभी अतिथि सहायक प्रवक्ता सुश्री नेहा बिशेन, डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, अतुल कुमार, डॉ मनीषा सिंह, डॉ आशीष सिंह, डॉ अपराजिता, डॉ विवेक कुमार, डॉ गजेन्द्र पाण्डेय, डॉ शैलेंद्र, डॉ वंदना। मेरी पूरी टीम मंच सज्जा समिति (डॉ अखिलेश राय, डॉ जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ दयाला नंद राय, डॉ ममता वर्मा, डॉ धीरेन्द्र कुमार, डॉ अजय कुमार पाण्डेय, डॉ यादवेन्द्र प्रताप सिंह) का अतुलनीय सहयोग रहा। अपने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार श्रीवास्तव का, जो सहयोग रहा उसे मैं अवश्य बताना चाहती हूं। जैसे कालेज से विश्वविद्यालय जाना हो (कार उपलब्ध कराना या साथ ले जाना) या कालेज से जाने की अनुमति हो या लौटते वक्त नाश्ता करना हो, साथ साथ उत्साह बढ़ाना। सबसे ऊपर डॉ राधव का सहयोग रहा दीक्षांत समारोह की पूरी तैयारी में मेरे बहुत सारे कार्य जैसे फोटोस्टेट करना हो, ईमेल प्रिंट निकालना, राइटअप में सुधार करना, कालेज में मेरी क्लास मैनेज करना और घर की पूरी व्यवस्था सम्भालना। सभी मीडिया कर्मियों का हार्दिक धन्यवाद, आपकी खबरें ही किसी भी कार्यक्रम की सफलता का सोपान हैं। उन सभी का आभार, जिन्होंने प्रत्यक्ष व परोक्षरूप से सहयोग किया। कुलपति, कुलसचिव व उप कुलसचिव को हार्दिक बधाई।
Comments