बलिया : स्वर्ण व्यापारी समेत पांच चोर गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख का माल बरामद
On
बलिया। एसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में गड़वार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही 3 लाख 50 हजार रुपये का स्वर्णाभूषण, दो तमंचा व कारतूस बरामद बरामद किया है।
10 दिन पहले गड़वार थाना क्षेत्र के सरयां निवासी विरेन्द्र सिंह के घर भीषण चोरी हुई थी। मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी थी। गुरुवार को गड़वार प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट संजय सरोज की संयुक्त पुलिस टीम ने खरहाटार में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नकहरा निवासी रूदल नट पुत्र तुफानी नट तथा खरहाटार निवासी बिजली नट पुत्र श्यामा नट, अशरफ नट पुत्र धूरी नट व धुरी नट पुत्र महंगू नट को चोरी किये गये सामान तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चारों अभियुक्तों बताया कि चोरी किये गये आभूषण प्रिया स्वर्णकला केन्द्र खेजुरी के मालिक मन्टू कुमार पुत्र मोती चन्द (निवासी खेजुरी) को बेचे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर सोनार मन्टू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने सभी को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजीव कुमार सिंह मय फोर्स, उप निरीक्षक/प्रभारी एसओजी टीम संजय सरोज, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, वेद प्रकाश दूबे, अनूप सिंह व विजय राय तथा सर्विलांस सेल से कां. रोहित यादव शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments