अत्याचारियों व भ्रष्टाचारियों को चैन से नहीं रहने दूंगा : विधायक सरेन्द्र सिंह
On
बैरिया, बलिया। भाजपा विधायक बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अत्याचारियों व भ्रष्टाचारियों को चैन से नहीं रहने दूंगा, क्योंकि यहां की जनता ने सदाचारियों व व्यपारियों को संरक्षा व सुरक्षा देने के लिए मुझे विधायक बनाया है। जनप्रतिनिधि का नियत पवित्र होनी चाहिए, तभी क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। लोग खुशहाल होंगे।
गुरुवार को तिवारी के मिल्की अवस्थित संत शिरोमणि महाराज बाबा के आश्रम पर विधायक निधि से 12 लाख की लागत से जिला पंचायत द्वारा बनवाये गए सत्संग भवन का लोकार्पण कर विधायक ने कहा कि बैरिया की जनता धन पशुओं, माफियाओं व सामंतों के बीच इस नियत से मुझे विधायक चुना था कि भय भूख व भ्रष्टाचार समाप्त हो जाय। यह कहने में मुझे संकोच नहीं है कि भ्रष्टाचार पर मैं पूरी तरह से लगाम लगाने में सफल नही हो पाया हूं। तहसील, थाने व ब्लाकों में अभी भी भ्रष्टाचार चरम पर है। विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर सत्संग भवन का निर्माण हो जाय, ताकि अगर गरीब की बेटी की शादी हो तो उस सत्संग भवन का वह उपयोग कर सके। उसे किराए का टेन्ट न करना पड़े। कहा कि अब तक मैंने खपड़िया बाबा, सुदिष्ट बाबा, विमलदास जी की मठिया, योगी रामसूरत दासजी की मठिया, महाराज बाबा सहित आधा दर्जन धर्मस्थलों पर सत्संग भवन का निर्माण करा चुका हूं, जो शेष बचे है वहा भी एक साल के भीतर सत्संग भवन का निर्माण करा दूंगा, ताकि सभी धार्मिक स्थलों पर सत्संग व धार्मिक अनुष्ठान के अलावा समाजिक कार्यक्रमों में भी वहां के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने पूर्व विधायक सुभाष यादव व जयप्रकाश अंचल द्वारा आधा अधूरा सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने पर उनकी आलोचना की। कहा कि ऐसे लोगों को महाराज बाबा सजा जरूर देंगे। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, हरिकनचन सिंह, मुटन राय, प्रधान बबलू यादव सहित आधा दर्जन लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सतीश दास व संचालन प्रेमशंकर मिश्र ने किया। परशुराम सिंह, दीपू सिंह, मंगल सिंह, मणिभूषण सिंह, अमित सिंह, चितपुत सिंह, चंद्रभूषण सिंह पलट, ओमप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments