डाला छठ : पूजा स्थलों का निरीक्षण कर बलिया डीएम ने की यह अपील
बलिया। छठ पूजा पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गरुवार को टाउन हॉल, रामलीला मैदान एवं महावीर घाट का निरीक्षण किया। भीड़-भाड़ होने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों से अपील किया कि कोविड़-19 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ही छठ पूजा मनाएं। बेहतर तो यही होगा कि घर पर ही इस त्योहार को मनाएं। महावीर घाट पर युवा क्लब की तरफ से तैयारियां की जा रही थी। उनसे जरूरी जानकारी ली और कहा कि गड्ढा को साफ सफाई कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय। ब्रती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। जहां पर भीड़ भाड़ होने की सम्भावना है, वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर लिया जाय। साथ ही विभिन्न पूजा स्थलों पर महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती की जाय। निरीक्षण के दौरान एसपी देवेंद्र नाथ, नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, कोतवाल विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments