बलिया : बारिश से पांच परिवार बेघर, युवती समेत दो घायल
On
मनियर, बलिया। बारिश से कई लोगों का घर धराशाई हो गया है। विकास खंड मनियर अंतर्गत घाटमपुर गांव में वासुदेव पुत्र सूरज राजभर, रामायण राजभर, जीउत राजभर व राजबहादुर राजभर की रिहायशी टीन शेड एवं मिट्टी की दीवार शनिवार की रात ध्वस्त हो गया। टीन शेड गिरने से वासुदेव राजभर को हल्की चोटें आई। घर गिरने से चारों लोगों का परिवार किसी तरह गुजरा कर रहा है। ये लोग नदी के कटान से विस्थापित हैं, जो लगभग 30 वर्षों से घाटमपुर में आवास बनाकर रह रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हम लोगों के गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलिया रहते हैं। हम लोग उनसे आवास के लिए बोले हैं। उनके तरफ से आश्वासन मिला है। इसी क्रम में मनियर ब्लाक के ही दुर्गीपुर ग्राम पंचायत में मुन्ना राजभर की मिट्टी की मकान धराशाई हो गयी। पड़ोसी नीतू (18) पुत्री तेज बहादुर राजभर मकान की दीवार गिरने से चोटिल हो गई, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर द्वारा चल रहा है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
15 Dec 2024 22:07:33
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Comments