बलिया पुलिस को ऐसे मिली सफलता, एक गिरफ्तार

बलिया पुलिस को ऐसे मिली सफलता, एक गिरफ्तार

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के टोला सिवन राय के निकट अवस्थित बियर के दुकान के पास से दो दिन पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल मालिक व ग्रामीण के सहयोग से चांद दियर पुलिस ने सोमवार को उस समय बरामद कर लिया, जब मोटरसाइकिल को लेकर आरोपी बिहार के तरफ भाग रहे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

चौकी प्रभारी चांद दियर राजीव कुमार पांडे ने बताया कि भोजपुर जनपद अंतर्गत खखन के डेरा खवासपुर निवासी अभिषेक यादव की मोटरसाइकिल दो दिन पूर्व टोला शिवन राय  स्थित बियर की दुकान के पास से चोरी हो गई थी। उसकी ऑनलाइन प्राथमिकी पीड़ित द्वारा उसी दिन कर दिया गया था। सोमवार को वह किसी काम के लिए टोला सिवन राया आया था। तो देखा कि उसी की मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर कागज चिपका कर उस पर दूसरा नंबर लिखकर दो लोग मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं।यह देख  वह जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया कि हमारी मोटरसाइकिल लेकर चोर भाग रहे हैं। लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया। दोनों जय प्रभा सेतु के रास्ते बिहार जा रहे थे। तभी जयप्रभा सेतु के पास पुलिस व स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर उसे बरामद कर लिया। मोटरसाइकिल चला रहे सिवान जनपद अंतर्गत गंगपुर सिसवन निवासी अमन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा अनुज कुमार उपाध्याय निवासी टोला सिवन राय भागने में सफल रहा। बैरिया पुलिस ने धारा 379, 411, 419, 420 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए अमन कुमार को जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, बैरंग लौटी बारात दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, बैरंग लौटी बारात
UP News : सोनभद्र के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांव में दिव्यांग दूल्हे को देखकर दुल्हन ने जाने से इनकार...
नदी में कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, सदमें में परिजन
बलिया में गड़ासी के साथ पतिहंता गिरफ्तार, बोली - पति की हरकत बनीं हत्या का कारण
27 अप्रैल का राशिफल : इन राशि वालों को मिल सकते हैं लाभ के अवसर
Ballia : सुविधा पोर्टल से सभी राजनीतिक दल ले सकते है ऑनलाइन अनुमति
बलिया में फिर बदला स्कूल संचालन का समय, बीएसए ने जारी किया नया आदेश
आज होगा छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन