लोक सभा चुनाव 2024 : जानिएं कौन है गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय

लोक सभा चुनाव 2024 : जानिएं कौन है गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय

गाजीपुर : भाजपा ने चर्चाओं का दौर समाप्‍त कराते हुए गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पारसनाथ राय को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। पारसनाथ राय के नाम की घोषणा होते ही जिले में सियासी पारा गरम हो गया। नाम को लेकर राजनीतिक पंडित अलग-अलग तरीके से व्‍याख्‍या करने लगेले, लेकिन यह चर्चा सबसे ज्‍यादा रही कि गाजीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के अंदर जो महामहीम चाहेंगे वही होगा।

पारसनाथ राय सिखड़ी ब्‍लाक मनिहारी के निवासी हैं। इनके पिता का नाम मंगला राय है। पारसनाथ राय का सम्‍बंध पढ़ाई के दौरान बीएचयू में मनोज सिन्‍हा से हुआ। पढ़ाई समाप्‍त करने के बाद पारसनाथ राय ने सिखड़ी में आकर मालवीय जी के प्रेरणा से पंडित मदन मोहन मालवीय सिखड़ी इंटर कालेज का स्‍थापना किया, इसके बाद शबरी पीजी कालेज सिखड़ी की स्‍थापना की। जब-जब मनोज सिन्‍हा गाजीपुर का लोकसभा चुनाव लड़ते थे, तब-तब उनके चुनाव संचालन में पारसनाथ राय महत्‍वपूर्ण भूमिका अपनाते थे। पहली बार सक्रिय राजनीति में भाजपा ने उन्‍हे लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

पारसनाथ राय बहुत लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे।वे 1986 मे संघ के जिला कार्यवाह सहित विभिन्न पदों पर सफल दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान समय में जौनपुर के सह विभाग सम्पर्क प्रमुख तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति जंगीपुर के अध्यक्ष हैं। पारस राय जी शबरी महिलामहाविद्यालय सिखड़ी, पं मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज तथा विद्या भारती विद्यालय के प्रबंधक है। अब देखना है कि राजनीति और बाहुबल में मजे खिलाड़ी अफजाल अंसारी का सामना कैसे करते हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव
बलिया : मऊ-बलिया रूट पर स्थित रसड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध का...
बलिया : निमंत्रण से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बलिया में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा गायब, एक्शन मोड में पुलिस
Ballia News : ससुरालियों की पिटाई से घायल विवाहिता की मौत, पति समेत तीन गिरफ्तार
बलिया में आग का कहर : घर-गृहस्थी का सामान राख, जिन्दा जली बालिका
बलिया में एक और प्रधान का पॉवर सीज, कार्रवाई से मचा हड़कम्प
बलिया निवासी बीटेक छात्र की हत्या में बेटी संग पूर्व बीएसएफ जवान गिरफ्तार