औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य पकड़ा गया फर्जी टीटीई
On
वाराणसी। औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) में फर्जी टीटीई जितेंद्र कुमार को पकड़ा गया। फर्जी टीटीई को प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी ने राजकीय रेल पुलिस, वाराणसी सिटी को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया। फर्जी टीटीई पर कई दिनों से आरपीएफ वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम की नजर थी।
शुक्रवार को उक्त दादर एक्सप्रेस में कार्यरत टिकट जांच स्क्वाड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ, मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी (रेड), नौशाद खां, उप मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी (रेड) एवं ट्रेन में चल रहे रेलवे सुरक्षा बल (ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकड़ने में सफलता मिली।
फर्जी टीटीई को पकड़ने में वाराणसी सिटी के उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सुधीर कुमार राय एवं सहायक उप निरीक्षक संजीव मिश्र की भूमिका सराहनीय रही। टीम का कुशल नेतृत्व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल एवं असित कुमार घोष मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी ने संयुक्त रुप से किया।
Tags: Varanasi
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments