जुआ में पत्नी को हार गया पति : रख दिया गिरवी, देवर ने उठाया मौके का फायदा ; भाई ने बचाई लाज

जुआ में पत्नी को हार गया पति : रख दिया गिरवी, देवर ने उठाया मौके का फायदा ; भाई ने बचाई लाज

UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जुए में हार गया। फिर पत्नी को दिल्ली में गिरवी रख दिया। इसकी सूचना विवाहिता के परिजनों को मिली तो वे दिल्ली पहुंचे और बेटी को छुड़ा लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान का परिवार रहता है। उन्होंने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी देहात थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। विवाहिता का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। शादी के एक साल बाद वह अपनी पत्नी को दिल्ली ले गया और साथ रहने लगा।

विवाहिता की दो बेटियां हैं। विवाहिता का पति जुआ खेलता है। इसके लिए 15 लाख रुपये की मांग करता है। इस बीच आरोपी पति दिल्ली में जुआ हारने के बाद विवाहिता को गिरवी रख आया। साथ ही पैसे देने पर उसकी पत्नी को ले जाने का वादा किया। इस बीच, गिरवी रखी पत्नी के हाथ उस परिवार का मोबाइल लग गया, जिसके यहां पति ने उसे गिरवी रखा था। तीसरे दिन उसे मौका मिला तो उसने अपने भाई को फोन किया और उसे बताया कि क्या-क्या हुआ था। महिला की बात सुनकर मायके वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में विवाहिता का भाई दिल्ली पहुंचा और दो लाख रुपये देकर अपनी बहन को मुक्त कराया।

यह भी पढ़े बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि छह महीने पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि देवर भी मौका का फायदा उठाता है। एक दिन वह घर पर अकेली थी तो देवर ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की, इसके बाद से ही वह अपने मायके में रह रही है। महिला की शिकायत पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़े बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video