वंदेभारत भारत का शेड्यूल जारी, जानिएं कई घंटे में पहुंचेगी बलिया और गाजीपुर
On
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदेभारत विशेष गाड़ी का संचलन लखनऊ से 25, 26, 27, 28, 30 एवं 31 अक्टूबर तथा 01, 02, 03, 04, 06, 07 एवं 08 नवम्बर,2024 को तथा छपरा से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर तथा 01, 02, 03, 04, 06, 07 एवं 08 नवम्बर,2024 को 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 02270 लखनऊ-छपरा वंदेभारत पूजा विशेष गाड़ी लखनऊ से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदेभारत पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 बजे छूटकर लखनऊ 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वंदेभारत वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगे।
Related Posts
Post Comments
Latest News
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
14 Dec 2024 21:32:25
UP News : अयोध्या के पिरखौली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्यार में असफल प्रेमी युगल...
Comments