UP कैडर के IPS अधिकारी दीपक रतन की हार्ट अटैक से मौत, शोक की लहर
नई दिल्ली। यूपी कैडर के IPS अधिकारी दीपक रतन की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी। 1997 बैच के IPS दीपक रतन सीआरपीएफ में आईजी के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी IAS कामिनी चौहान रतन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात हैं। IPS दीपक रतन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
50 वर्षीय दीपक के सीने में दर्द होने की शिकायत पर उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। इसके बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से न सिर्फ उत्तरप्रदेश, बल्कि मध्यप्रदेश में भी शोक है, क्योंकि वे भोपाल के रहने वाले थे। दीपक रतन उत्तर प्रदेश में कई जिलों के एसपी रहे। अलीगढ़ रेंज में आईजी के रूप में पोस्टिंग के बाद वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में चले गए थे।
पहले इंजीनियर फिर बने आईपीएस
दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए। अच्छी कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस विभाग से लेकर आम लोगों तक में उनसे मिलने वाले ज्यादातर लोग उनके मुरीद थे। उनके निधन से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर है।
यूपी पुलिस ने व्यक्त की संवेदना
यूपी पुलिस ने भी ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्हे सराहनीय सेवाओं के लिए यूनाइडेट नेशन्स मेडल, राष्ट्रपति से वीरता पदक, डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क सहित एक दर्जन से ज्यादा मेडल दिए गए थे। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने कहा कि इस क्षति की आपूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। गाजियाबाद के कमिश्नर अजय मिश्रा को पुलिस मुख्यालय की तरफ से विशेष तौर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दिल्ली स्थित उनके निवास पर भेजा गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में भी शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।
Comments