जनवरी 2024 में बदल जायेगी शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया
UP News : यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत कार्मिकों/शिक्षकों शिक्षकों का वेतन अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से निकलेगा। इस माह दिसंबर का वेतन जनवरी में पोर्टल के माध्यम से जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस संबंध सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों तक शासन का निर्देश पहुंच चुका है। जिले स्तर पर अलग-अलग जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। पहली जनवरी 2024 से शिक्षकों और कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही वेतन मिलेगा। इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिले के प्रत्येक कार्मिक के पोर्टल पर ई-सर्विस बुक बनाने और प्रमोशन सहित सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे।
बता दें कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को आईडी पासवर्ड पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। अवकाश लेने की प्रक्रिया पहले से चल रही है। इसके साथ ही मानव संपदा पोर्टल पर पहले से ही कार्मिकों का सेवा विवरण अपडेट करने, मेरिट आधारित ऑनलाइन तबादला, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर), वेतन आहरण, सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन किया जा चुका है। दिसंबर 2023 का जो वेतन एक जनवरी 2024 में देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा। सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी आदि संबंधी कार्य भी एक जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे। बता दें कि शिक्षकों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी वेतन भुगतान की प्रक्रिया एक समान ही होगी।
अन्य विभागों में भी लागू होगी व्यवस्था
इसके अलावा अन्य विभागों में भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान की प्रक्रिया लागू हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक मार्च 2024 तक पूरी प्रक्रिया सभी विभागों में लागू हो जायेगी।
Comments