Love Story का खौफनाक अंत : प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह, आधी रात वाहनों के आगे कूदकर दी जान

Love Story का खौफनाक अंत : प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह, आधी रात वाहनों के आगे कूदकर दी जान

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को वाहनों के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों का शव देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के साथ आला अधिकारियों ने कार्यवाही शुरु करते हुए युगल प्रेमी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात प्रेमी युगल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हरपालपुर-बरांवा गॉव के पास बारी-बारी से दो अलग-अलग वाहनों के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी भेज कर शिनाख्त शुरु की, जिसमें सफलता भी मिली।

कल्याणपुर मजरे अंसारी निवासी मृतक सुरेश (20) पुत्र राम मिलन के परिजनों ने बताया कि वह दीपावली में छुट्टी पर आया था। दो वर्ष पहले 11वीं में फेल होने के बाद दिल्ली में नौकरी करने लगा था, जबकि मृतका डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। पूर्व में दोनों ने हैदरगढ़ कस्बा स्थित इंटर कॉलेज से साथ पढ़ाई की थी। तब से दोनों में प्रेम संबंध था। मृतक सुरेश के पिता ने बताया कि रात अपनी भाभी से दवा लेने के लिए बाइक की चाबी मांगी और चला गया। 

यह भी पढ़े नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

फिर मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे, जहां से उन्हें सीएचसी भेजा गया तो सुरेश का क्षत विक्षत शव देख सबके पैरो तले जमीन खिसक गई। वही मृतका के परिजनों ने बताया कि सभी लोग बारात में शामिल होकर रात 11 बजे सोने लगे तो उन्हें बेटी नहीं दिखी। खोजने के दौरान सीएचसी में मृत मिली तो सबके होश उड़ गए।

यह भी पढ़े व्हाट्सएप चैट पड़ी भारी, शिक्षिका की शिकायत पर प्रधानाध्यापक निलंबित

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि रात युवक-युवती के शव मिलने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया। 11 बजकर 57 मिनट पर युवती को कार के आगे और युवक को कुछ देर उसी जगह ट्रक के आगे कूदने की बात सामने आई है। वही पुलिस युवक की बाइक और मोबाइल का पता लगा रही है। इनके मिलने पर कुछ रहस्य खुलने की संभावना है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन