Love Story का खौफनाक अंत : प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह, आधी रात वाहनों के आगे कूदकर दी जान
Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को वाहनों के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों का शव देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के साथ आला अधिकारियों ने कार्यवाही शुरु करते हुए युगल प्रेमी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात प्रेमी युगल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हरपालपुर-बरांवा गॉव के पास बारी-बारी से दो अलग-अलग वाहनों के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी भेज कर शिनाख्त शुरु की, जिसमें सफलता भी मिली।
कल्याणपुर मजरे अंसारी निवासी मृतक सुरेश (20) पुत्र राम मिलन के परिजनों ने बताया कि वह दीपावली में छुट्टी पर आया था। दो वर्ष पहले 11वीं में फेल होने के बाद दिल्ली में नौकरी करने लगा था, जबकि मृतका डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। पूर्व में दोनों ने हैदरगढ़ कस्बा स्थित इंटर कॉलेज से साथ पढ़ाई की थी। तब से दोनों में प्रेम संबंध था। मृतक सुरेश के पिता ने बताया कि रात अपनी भाभी से दवा लेने के लिए बाइक की चाबी मांगी और चला गया।
फिर मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे, जहां से उन्हें सीएचसी भेजा गया तो सुरेश का क्षत विक्षत शव देख सबके पैरो तले जमीन खिसक गई। वही मृतका के परिजनों ने बताया कि सभी लोग बारात में शामिल होकर रात 11 बजे सोने लगे तो उन्हें बेटी नहीं दिखी। खोजने के दौरान सीएचसी में मृत मिली तो सबके होश उड़ गए।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि रात युवक-युवती के शव मिलने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया। 11 बजकर 57 मिनट पर युवती को कार के आगे और युवक को कुछ देर उसी जगह ट्रक के आगे कूदने की बात सामने आई है। वही पुलिस युवक की बाइक और मोबाइल का पता लगा रही है। इनके मिलने पर कुछ रहस्य खुलने की संभावना है।
Comments