ट्रेन से गिरकर बलिया में तैनात सिपाही की मौत, शोक की लहर
Varanasi/Ballia News : वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस से गिरने से घायल बलिया में तैनात कांस्टेबल वंशराज पटेल (50) की मौत शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में हो गई। चोलापुर के नवापुरा निवासी कांस्टेबल वंशराज पटेल बलिया के न्यायिक सेल में तैनात थे। उनकी मौत से घर-परिवार में जहां कोहराम मचा है, वही विभागीय गलियारे में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को तामिला कराने के लिच्छवी एक्सप्रेस से वाराणसी जा रहे थे। सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन से गिरने की वजह से वंशराज गंभीर रूप से घायल हो गये। यात्रियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने वंशराज पटेल की तलाशी ली तो उनके जेब से उत्तर प्रदेश पुलिस का आईकार्ड मिला।जीआरपी ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को देने के साथ ही इलाज के लिए उन्हें मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments