बारात आने से पहले प्रेमी के साथ नगदी और जेवर लेकर दुल्हन फरार
On
फिरोजाबाद। अपने परिजनों को बेहोश कर एक दुल्हन न सिर्फ अपने प्रेमी के साथ फरार हुई, बल्कि आभूषण और नकदी भी समेट ले गई। युवती के प्रेमी के साथ भागने की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
मामला थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक युवती की शादी उसके पिता ने मध्य प्रदेश जिला भिंड के एक गांव निवासी युवक से तय की थी। बारात आने में मात्र दो दिन शेष था। लड़की के पिता ने शादी के कार्ड आदि बंटवा दिए। दूल्हा पक्ष ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली। लेकिन अफसोस, बारात आने से दो दिन पहले ही युवती अपने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिला कर प्रेमी के साथ घर में रखे आभूषण और नकदी लेकर चली गई। परिजनों की नींद खुली तो घर में बेटी को न देख हैरत में पड़ गए। घर में रखे आभूषण और नकदी भी गायब थी।
परिजनों ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर सुखवीर निवासी नौगवां चित्राहाट आगरा और रामनरेश गुड़ियान नगला खंगर के खिलाफ युवती को बहला फुसला कर ले जाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बेटी को शीघ्र बरामद करने की मांग की है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments