शिक्षक को गोली मारने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बोले- लारेंस विश्नोई को देखकर बनाई थी रील

शिक्षक को गोली मारने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बोले- लारेंस विश्नोई को देखकर बनाई थी रील

Agara News : खंदौली क्षेत्र में शिक्षक को गोली मारने वाले एक अपचारी समेत दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर डाला था, जिसमें वह दोनों गैंगस ऑफ वासेपुर का डायलॉग बोल रहे थे।  गिरफ्तारी के बाद उनकी सारी हेकड़ी निकल गई। आरोपियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो से प्रभावित होकर उन्होंने अपना वीडियो बनाया था। हम अपने किए गए काम की माफी मांग रहे हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षक सुमित के छोटे भाई से दोनों आरोपियों का कोई विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर उन्होंने बड़े भाई पर फायर कर दिया। बुधवार घटना के बाद से ही पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया था। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शिक्षक को गोली मारने के बाद खुशी मनाने के लिए उन्होंने यह वीडियो बनाया था।

इस वीडियो में दोनों गैंगस आफ वासेपुर का डायलॉग बोल रहे हैं। एक युवक बोल रहा है कि "तरुण- सुच्चा केसे गोली लगी। उत्तम- टाय। तरुण- कैसे कर गयो। उत्तम- भें। तरुण- फैजल कहते है मुझे ऐसे ही नहीं नाम रखा और तुझे क्या कहते हैं। उत्तम- सुच्चा द गैंगस्टर। तरुण- 4-6 दिन और रुक 6 महीने बाद फिर हवा हवाई तेरी गाली, टाइम आने दे गाली, तेरी टांग को छलनी करूंगा। चालीस गोली मारनी है 39 बची हैं।

यह भी पढ़े Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन महिलाओं समेत 10 घायल

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों आरोपी रोने लगे और बोले कि हमने दहशत फैलाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड को थी। दोनों आरोपियों ने कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो देखी थी और उससे हम प्रभावित हुए थे। हम लॉरेंस बिश्नोई बनना चाहते थे। ऐसे में टीचर के छोटे भाई से विवाद होने के बाद बड़े भाई को गोली मार दी। आरोपी एक छात्र ने बताया कि मैंने सुच्चा का रोल निभाया था, जबकि मेरे दोस्त ने फैजल का रोल निभाया। हम वीडियो बनाकर वापस गांव लौट रहे थे तो खंदौली पुलिस ने हमें पकड़ लिया। 

यह भी पढ़े कंटेनर ने मारी मैजिक में टक्कर, सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने