प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र का वीडियो वायरल, बीएसए ने की बड़ी कार्रवाई
On
सिद्धार्थनगर। खुनियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह का वीडियो वायरल होने के मामले में बीएसए राजेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई है। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव को चप्पल से मारने वाली महिला शिक्षामित्र का मानदेय रोका है, बल्कि सेवा समाप्ति का नोटिस भी थमा गया है। यही नहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापफ मनोज यादव तथा सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह को भी निलंबित किया गया है। इन दोनों पर विभाग की छवि धूमिल करने व अनुशासनहीनता का आरोप हैं। इसके अलावा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह की महिला शिक्षामित्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वतः संज्ञान लेकर जांच की और रिपोर्ट बीएसए को भेज दी। रिपोर्ट के अनुसार, सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसके अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट, सहकर्मियों एवं उच्चधिकारियों से अभद्र व्यवहार करना और उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर करने का भी आरोप है। वहीं, शिक्षामित्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Tags: सिद्धार्थनगर
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments