शिक्षक उड़ा रहे थे पकौड़ी चाय, क्लास में पढ़ाते मिले अभिभावक
On
Prayagraj News : बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शनिवार को सात परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय देवरी चाका में सुबह 10.42 बजे बीएसए पहुंचे तो प्रधानाध्यापिका शाहिदा बानो एवं सहायक अध्यापक प्रमोद शुक्ला विद्यालय के बरामदे में बैठकर बात कर रहे थे। कुल नामांकित 82 में कक्षा पांच के केवल चार बच्चे उपस्थित थे, जिन्हें क्लास में एक अभिभावक पढ़ा रहे थे। स्कूल में निपुण बच्चों की संख्या शून्य मिली। मिड-डे-मील रजिस्टर में एक से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन बच्चों की संख्या 45 या अधिक अंकित थी। इससे फर्जी उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। बीएसए ने सभी शिक्षकों के अक्तूूबर का वेतन रोकते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
नामांकित 85 बच्चों में उपस्थित मिली एक छात्रा
प्राथमिक विद्यालय चकचंदूपुर चाका में प्रधानाध्यापक अविनाश सिंह, शिक्षिका सारिका पांडेय व राजीव सिंह, शिक्षामित्र सुरेन्द्र सिंह उपस्थित मिले। कुल नामांकित 85 बच्चों में से केवल एक छात्रा उपस्थित मिली। शिक्षामित्र रंजना सिंह बिना सूचना 13 अक्तूबर से अनुपस्थित थीं, जबकि शिक्षामित्र आशा कुमारी हस्ताक्षर बनाकर गायब थीं। मिड-डे-मील नहीं बनाया गया था। प्रधानाध्यापक का अक्तूबर एवं अन्य अध्यापकों का शनिवार का वेतन रोकते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय तेवरिया कला कौंधियारा में शिक्षक आनन्द गुप्ता हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले।
शिक्षक उड़ा रहे थे पकौड़ी चाय, खाने की तैयारी नहीं
प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय गोती चाका में 1145 बजे निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक सुप्रिया तिवारी, मनोरमा यादव एवं शिक्षामित्र सुधा पांडेय उपस्थित मिली। शिक्षकों के लिए पकौड़ी चाय बनाई गई थी, लेकिन मिड-डे-मील बनाने की कोई तैयारी नहीं थी। जबकि 12 बजे से भोजन का वितरण होना था। रसोईघर भी टूटा-फूटा मिला। 64 में से केवल 18 बच्चे उपस्थित थे। बीएसए ने प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह की एक वेतनवृद्धि रोक दी, जबकि शिक्षिका सुप्रिया तिवारी व मनोरमा यादव का वेतन रोकने का आदेश दिया।
स्कूल पहुंचे 26 बच्चे, 84 को खिला दी तहरी
कम्पोजिट विद्यालय छरिबना चाका में 202 बच्चों में से 26 छात्राएं उपस्थित मिलीं। 1205 बजे तक भोजन नहीं बना था जबकि मिड-डे-मील रजिस्टर में प्राथमिक के 45 और उच्च प्राथमिक के 39 कुल 84 बच्चों को भोजन में तहरी खिलाने की बात लिखी थी। रजिस्टर में गलत सूचना भरने पर प्रधानाध्यापिका प्रेमलता का अक्तूबर का वेतन रोकने का आदेश दिया। शिक्षिका मीना यादव, अतुल तिवारी, किरन श्रीवास्तव, अर्चना यादव एवं अर्चना सिंह का शनिवार का वेतन रोकते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय चक पूरे खुर्द चाका में भी एमडीएम रजिस्टर में भ्रामक सूचना भरने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments