Lockdown में उच्च शिक्षा की पढ़ाई ऑन, देखें पूरी रिपोर्ट

Lockdown में उच्च शिक्षा की पढ़ाई ऑन, देखें पूरी रिपोर्ट


प्रयागराज। लॉकडाउन के कारण घर बैठे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, उन्हें कोर्स से संबंधित बेहतर जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर उच्च शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों ने उस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों की वेबसाइट में शिक्षक पाठ्य सामग्री अपलोड कर रहे हैं। इससे छात्र-छात्रा वेबसाइट के जरिये उसे आसानी से प्राप्त कर लेंगे। 

उत्तर प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालय, 13 निजी विश्वविद्यालय, 88 राजकीय डिग्री कॉलेज, 56 एडेड डिग्री कॉलेज व 70 निजी डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेबसाइट में आडियो, वीडियो व पीडीएफ के जरिये स्नातक व परास्नातक कोर्स से जुड़ी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। पाठ्य सामग्री के साथ शिक्षक से संपर्क करने केलिए उनका मोबाइल नंबर व लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोर्स से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो छात्र-छात्रा शिक्षक से सीधे संपर्क करके उसका निवारण करा सकेंगे।

निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि घर बैठे छात्र-छात्रा समय का सदुपयोग कर सकें, उसके मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। उस दिशा में काम शुरू हो चुका है। जल्द ही हर छात्र व छात्रा को उससे जोड़ लिया जाएगा। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग की दिशा में भी हो रहा काम

जूम एप के जरिये ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। साथ ही शिक्षकों का लेक्चर यू-ट्यूब के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं से बेहतर संपर्क व संवाद स्थापित करने के लिए उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी दिलाई जाएगी। निदेशालय का मानना है कि आज अधिकतर छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन है। इससे वह कहीं से भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग का हिस्सा आसानी से बन सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज प्रबंधन से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग की दिशा में काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही विवि व कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

2 मई का राशिफल : जानिएं क्या कहते है आपके सितारे 2 मई का राशिफल : जानिएं क्या कहते है आपके सितारे
मेषआज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन...
लोक सभा चुनाव 2024 : बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का बड़ा बयान
बलिया में पलक झपकते ही युवक को झपट ले गई मौत
बलिया : दिवंगत साथी के घर संवेदना व्यक्त करने BEO संग कुछ यूं पहुंचे शिक्षक
बलिया बीएसए ने 12 खंड शिक्षा अधिकारियों को थमाया अनुस्मारक पत्र, एक दिन का मौका ; ये है पूरा मामला
लोक सभा चुनाव 2024 : बलिया में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू, अनुपस्थित 40 कर्मियों के खिलाफ एक्शन
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में मैनेजर की मौत, मचा कोहराम