Lockdown में उच्च शिक्षा की पढ़ाई ऑन, देखें पूरी रिपोर्ट

Lockdown में उच्च शिक्षा की पढ़ाई ऑन, देखें पूरी रिपोर्ट


प्रयागराज। लॉकडाउन के कारण घर बैठे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, उन्हें कोर्स से संबंधित बेहतर जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर उच्च शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों ने उस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों की वेबसाइट में शिक्षक पाठ्य सामग्री अपलोड कर रहे हैं। इससे छात्र-छात्रा वेबसाइट के जरिये उसे आसानी से प्राप्त कर लेंगे। 

उत्तर प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालय, 13 निजी विश्वविद्यालय, 88 राजकीय डिग्री कॉलेज, 56 एडेड डिग्री कॉलेज व 70 निजी डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेबसाइट में आडियो, वीडियो व पीडीएफ के जरिये स्नातक व परास्नातक कोर्स से जुड़ी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। पाठ्य सामग्री के साथ शिक्षक से संपर्क करने केलिए उनका मोबाइल नंबर व लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोर्स से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो छात्र-छात्रा शिक्षक से सीधे संपर्क करके उसका निवारण करा सकेंगे।

निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि घर बैठे छात्र-छात्रा समय का सदुपयोग कर सकें, उसके मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। उस दिशा में काम शुरू हो चुका है। जल्द ही हर छात्र व छात्रा को उससे जोड़ लिया जाएगा। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग की दिशा में भी हो रहा काम

जूम एप के जरिये ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। साथ ही शिक्षकों का लेक्चर यू-ट्यूब के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं से बेहतर संपर्क व संवाद स्थापित करने के लिए उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी दिलाई जाएगी। निदेशालय का मानना है कि आज अधिकतर छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन है। इससे वह कहीं से भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग का हिस्सा आसानी से बन सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज प्रबंधन से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग की दिशा में काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही विवि व कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत