करोड़पति है डिम्पल, पांच साल में दो गुना से अधिक हुई संपत्ति
On




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही डिम्पल यादव करोड़पति हैं। उनके और उनके पति के पास कुल मिलाकर 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है।
लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में बढ़ोतरी हुई है। जहां 2013-14 में उनकी सालाना आय 28 लाख 31 हजार 838 रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 61 लाख 45 हजार 073 रुपये हो गई।
डिंपल ने अपनी चल संपत्ति 3 करोड़ 68 लाख 16 हजार रुपये दिखाई है। जबकि उनके पास अचल संपत्ति 9 करोड़ तीस लाख बीस हजार रुपये है। पति अखिलेश यादव की चल संपत्ति 7 करोड़ 90 लाख रुपये है। करोड़पति होते हुए भी उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। डिंपल के पास चार लाख तीन हजार सात सौ तैंतालीस रुपये नगद हैं, लेकिन कार नहीं है।
उनके पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। 203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं। उनके पास 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर है। एक लाख पचीस हजार रुपये का कंप्यूटर और 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की व्यायाम मशीन है। डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपये का आयकर जमा किया है।
Tags: उत्तर प्रदेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Jun 2025 22:14:42
Ballia News : जिले का होनहार बेटा धीरज कुमार यादव ने NEET 2025 में शानदार सफलता अर्जित किया है। पहले...
Comments