प्रेमी के लिए महिला ने छोड़ा परिवार, ताना मारने पर दांत से काटी बेटी की नाक
पीलीभीत : पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां न सिर्फ 40 साल की महिला पति और बेटी को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई, बल्कि बेटी ने समाज में बदनामी कराने का ताना मारा तो गुस्साई मां ने दांतों से बेटी की नाक चबाकर उसे घायल कर दिया। इलाके में यह मामला शनिवार को चर्चा में रहा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला तीन दिन पूर्व दूसरे गांव में रह रहे अपने प्रेमी के घर चली गई थी। महिला की 17 वर्षीय बेटी पता लगाते हुए शनिवार सुबह अपनी मां के पास पहुंची। उसने अपनी मां को काफी बुरा भला कहा। सरेआम मां-बेटी में नोकझोंक हुई। झगड़ा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। विवाद बढ़ने पर महिला ने अपनी बेटी को घर जाने के लिए कहा। बेटी घर जाने की बजाये चीख चीखकर मां को खरी-खोटी सुनाने लगी।
बेटी बार-बार मां से समाज में नाक कटाने की बात कह रही थी। इससे गुस्साई महिला ने दांतों से बेटी की नाक चबा डाली, जिससे वह घायल हो गई। जैसे-तैसे भीड़ ने दोनों को अलग किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि इस मामले में अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments