देवर की शादी रुकवाने थाने पहुंची भाभी, जानिए पूरा मामला
Varanasi News : देवर की शादी रुकवाने के लिए एक महिला जाल्हूपुर पुलिस चौकी पहुंच गयी। महिला का आरोप है कि उसके देवर ने उससे शादी का झांसा दिया था, लेकिन वह चंदौली में शादी कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी ने महिला को चौबेपुर थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला की शादी छह साल पहले हुई थी। शादी के बाद से अब तक उसका पति उसके पास नहीं आया। उसका देवर उसे शादी का आश्वासन देकर उसके साथ पति की तरह ही रह रहा था। देवर से ही उसे चार साल की एक बेटी भी है। इधर, कुछ दिनों से शादी की बात करने पर देवर एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहा था। रुपये और बाइक देने में असमर्थता जताने पर देवर चंदौली में शादी कर रहा है।
महिला की शिकायत के आधार पर जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज ने उसके देवर और बिरादरी के लोगों को बुलाया। घंटों चली पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस संबंध में जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आए थे, लेकिन बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। महिला को कहा गया है कि वह मुकदमा दर्ज कराए। मुकदमा दर्ज होने के बाद संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments