रेलवे सुरक्षा बल ने एक रेलकर्मी समेत दर्जनों पर की कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने एक रेलकर्मी समेत दर्जनों पर की कार्रवाई


वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में माह नवम्बर, 2020 में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, आरक्षण दलालों पर कार्यवाही, एलार्म चेनपुलिंग के विरूद्ध कार्यवाही, मानवीय सहायता, यात्रियों के छूटे सामानों की सुपुर्दगी, मोबाइल चोरों व यात्री सामानों के चोरों की धरपकड़, प्रतिबंधित समानों की बरामदगी, खोये बच्चों की बरामदगी, संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान में सहभागिता तथा कानून व्यवस्था एवं जहरखुरानों के विरूद्ध सक्रिय अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गयी। 

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा माह नवम्बर, 2020 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए रेल सम्पत्ति/अवैध कब्जा के कुल 16 मामले पकड़े गये, जिनमें 01 रेलकर्मी सहित 22 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। रेल सामग्री की सुरक्षा के अन्तर्गत तीस लाख मूल्य का चोरी का सिगनल केबिल बरामद किया गया। आरक्षण दलालों के विरूद्ध पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में 10 स्थानों पर प्रभावी कार्यवाही की गयी, जिसमें 13 आरक्षण दलालों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में आरक्षित टिकट बरामद किये गये। एलार्म चेनपुलिंग में 42 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर यात्रियों के मोबाइल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूरे माह में विभिन्न गाड़ियों में लावारिस सामानों की बरामदगी कर 36 मामलें में यात्रियों के खोये हुए सामान उन्हें सुपुर्द किये गये। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रतिबंधित एवं तस्करी के 03 मामले पकड़े गये तथा 31 खोये हुए बच्चों की बरामदगी कर उन्हें उनके अभिभावकों एवं चाइल्ड लाइनों के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त संयुक्त टिकट जांच में सक्रिय सहयोग दिया गया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार चट्टी के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में...
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट