चेकिंग के दौरान टक्कर मार भाग निकली पिकप, सिपाही की मौत
On
वाराणसी। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार पिकप ने सिपाही राधेश्याम यादव (44) की जान ले ली। हादसे के बाद पिकप चालक वाहन समेत भाग निकला। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना मिर्जामुराद बाजार स्थित हाइवे पर बुधवार देर रात की है।
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थानांतर्गत मोतीपुर गांव निवासी राधेश्याम यादव पुत्र स्व.रामअवतार यादव फौज से रिटायर्ड होने के बाद वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुए। 2019 मार्च में मिर्जामुराद थाना पर राधेश्याम की पोस्टिंग हुई। इसके बाद इन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया। डेढ़ वर्ष तक लाइन में रहने के बाद एक पखवारा पूर्व ही सिपाही को पुनः मिर्जामुराद थाना भेजा गया था। मिर्जामुराद फ्लाईओवर पर दो दिनों से छिनैती की वारदात होने के कारण देर रात करीब दो बजे पुलिस टीम जीप लेकर मिर्जामुराद थाना गेट के सामने फ्लाईओवर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर ही थी। इसी बीच उधर से गुजर रही बिना नम्बर की तेज रफ्तार पिकप ने राधेश्याम यादव को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही के घायल होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह एम्बुलेंस की मदद से घायल सिपाही को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। आशंका हैं कि पिकप में कोई अवैध सामान रहा होगा। पुलिस से पकड़े जाने के भय से भागने के चक्कर में चालक धक्का मार कर भागा होगा।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments