रेलवे स्टेशनों की सीमाएं सील, अब सिर्फ एकल प्रेवश द्वार ; नहीं मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
On
वाराणसी। पूूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है। स्टेशनों में केवल एकल प्रेवश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोनॉ जाँच की जा रही है। संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसी आर जांच भी कराई जा रही है।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। जागरूकता संदेशो का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर यात्रीगण भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments