40 मीट्रिक टन 'प्राणवायु' लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
On
वाराणसी। आपदाकाल में कोविड रोगग्रस्त रोगियों के उपचार को ऑक्सीजन की उपलब्धता की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा किए जाने वाले अथक प्रयासों के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन आरम्भ किया गया है। इसी के तहत शुक्रवार को दुर्गापुर से जीवनरक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का BOST Wagon (बोस्ट वैगन) द्वारा 02 भरे कंटेनरों के साथ 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ माधोसिंह रेलवे स्टेशन पहुंची। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने स्वयं मंडलीय अधिकारियों के साथ माधोसिंह स्टेशन पर तरल मेडिकल ऑक्सीजन लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचलन एवं अनलोडिंग प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी की। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता वाराणसी मंडल के नेतृत्व में मंडुवाडीह- माधोसिंह रेल खण्ड को ग्रीन कॉरिडोर बना कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर उक्त खण्ड के सभी स्टेशन हाई अलर्ट पर थे।कड़ी निगरानी में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पास कराई गई। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि जीवनरक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस एवं अन्य ऑक्सीजन ट्रेनें ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निरंतरता से संचालित की जा रही हैं, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति को समयानुसार उपलब्ध कराया जा सके। आपदा की इस घड़ी में सदैव की भांति वाराणसी मंडल अपनी प्रतिबद्ध सेवाओं के साथ राष्ट्रसेवा को कृतसंकल्पित है।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments