कोरोना काल में रेल कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे की खास पहल
On
वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19) के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०एम एस नबियाल के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय वाराणसी में जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी मंडल के 110 रेल कर्मियों तथा 47 नान रेलवे लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त सीवान-थावे, मशरख-छपरा कचहरी रेलखण्ड एवं स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को उनके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर आर सिंह के संयोजन में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में स्थापित मोबाइल ओपीडी में लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ की भयावहता के प्रति संज्ञान दिलाकर कोरोनॉ नियमों का कड़ाई से पालन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रामुख रेलवे स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा मंडुवाडीह स्टेशन पर बड़े वीडियो पैनलों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments