गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों की संचलन अवधि में विस्तार

गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों की संचलन अवधि में विस्तार


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधाओं के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार किया जायेगा। इन गाड़ियों की कोच संरचना, मार्ग एवं संचलन समय पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 

-09035 मुम्बई सेण्ट्रल-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 11 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।  
-09036 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।  
-09049 मुम्बई सेण्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 08, 10, 11 एवं 13 मई,2021 दिन सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चार फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन  10, 12, 13 एवं 15 मई, 2021 दिन बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को चार फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09073 बांद्रा-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन 09, 12 एवं 13 मई, 2021 दिन रविवार, बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तीन फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09074 गोरखपुर-बांद्रा विशेष गाड़ी का संचलन 11, 14 एवं 15 मई,2021 दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को तीन फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 14 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 16 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09117 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09118 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09175 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचलन 09 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09176 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 11 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09177 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09178 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 15 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 11 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09182 दानापुर-बड़ोदरा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 13 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 16 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 19 मई, 2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09467 अहमदाबाद-दानापुर विशेष गाड़ी का संचलन 09 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09468 दानापुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09521 राजकोट-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 
-09522 समस्तीपुर-राजकोट विशेष गाड़ी का संचलन 15 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड