दो दिन चलेगी हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 02353/02354 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा तथा 17 अप्रैल से 26 जून, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 08.15 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 09.19 बजे, दुर्गापुर से 10.13 बजे, आसनसोल से 10.48 बजे, धनबाद से 12.00 बजे, गया से 14.50 बजे, डेहरी आन सोन से 15.47 बजे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 18.00 बजे, वाराणसी से 19.10 बजे, प्रतापगढ़ से 21.25 बजे, अमेठी से 22.15 बजे, राय बरेली से 23.08 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे, बरेली से 04.45 बजे, बरेली सिटी से 05.19 बजे, इज्जतनगर से 05.34 बजे तथा किच्छा से 06.23 बजे छूटकर लालकुआं 06.55 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 अप्रैल से 26 जून, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआ से 19.25 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 19.50 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.15 बजे, बरेली से 21.27 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, राय बरेली से 02.45 बजे, अमेठी से 03.49 बजे, प्रतापगढ़ से 04.25 बजे, वाराणसी से 07.20 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 08.35 बजे, डेहरी आन सोन से 09.45 बजे, गया से 10.55 बजे, धनबाद से 13.55 बजे, आसनसोल से 15.20 बजे, दुर्गापुर से 15.48 बजे तथा बर्द्धमान से 16.45 बजे छूटकर हावड़ा 18.25 बजे पहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments